Nushrat Jahan Trinamool Congress’ candidate from Basirhat, wins by huge margin. The 29-year-old Bengali actor is contesting against Sayantan Basu of BJP and Quazi Abdur Rahim of Congress. Though this is Jahan’s first brush with politics, her constituency has been a TMC stronghold for the past few years. The sitting MP for Basirhat is Idris Ali from TMC, known to be a party strongman.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आ गए हैं। नतीजों के सामने आने के बाद जहां बीजेपी खेमे में उत्सव का माहौल है तो वहीं कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बार के लोकसभा चुनाव में फिल्मी सितारों ने भी अपनी किस्मत राजनीति में अजमाई। इसमें से एक नाम बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां का भी शामिल हैं। बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत ने चुनाव में जीत हासिल की और साथ ही प्रतिद्वंदियों को भारी मतों से शिस्कत भी दी।
#NushratJahan #TMC #Basirhat